विदेश यात्रा सुरक्षित करने के लिए विवरण जानें
सम इंश्योर्ड : $ 50 लाख तक
विदेश यात्रा सुरक्षित करने के लिए विवरण जानें
इनके लिए बेस्ट हैः
नियोक्ता-कर्मचारी समूह
गैर नियोक्ता-कर्मचारी
समूह/संघ/संस्था/समाज
मुख्य लाभ
लॉन्च की तारीख: 28-05-2018
हमारे प्लान के साथ सुरक्षित यात्रा करें
हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के साथ विदेशों में यात्रा करें और सभी यात्रा संबंधी आकस्मिकताओं के लिए तैयार रहें. पछताने से बेहतर है कि सुरक्षित यात्रा करें, इसलिए शांति से यात्रा करें और हमें आपकी चिंता करने दें. ग्रुप ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी को अन्य बड़े संगठनों के लिए माइस (मीटिंग, प्रोत्साहन, कन्वेंशन और एग्जीबिशन) यात्राओं, परिवार की बड़ी छुट्टियों, स्टूडेंट ग्रुप्स, कॉर्पोरेट ग्रुप्स और विदेश में घूमने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
सभी विशेषताएं एक ही जगह पर
ग्रुप ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस बिज़नेस ट्रिप, छुट्टियां और ट्रिप कैंसलेशन, यात्रा में रुकावट और देरी, एमरजेंसी मेडिकल और हेल्थ खर्च, सामान खोने आदि कई अन्य विकल्पों के लिए संपूर्ण कवरेज प्रदान करता है.
पूरी तरह से कस्टमाइज़ेबल ट्रैवल प्रोटेक्शन सॉल्यूशन
बेस और ऑप्शनल कवर के विकल्प
एक ही प्लान में मेडिकल खर्च और ट्रैवल संबंधी परेशानियों के लिए कवरेज
ज़रूरतों पर आधारित 51 ऑप्शनल कवर का टोटल पैकेज
विलंब या सामान खोने से लेकर हाइजैक तक के यात्रा लाभ
एक्सीडेंट और संबंधित घटनाओं से जुड़े कई लाभ
मेडिकल इमरजेंसी, OPD से लेकर फैमिली सपोर्ट तक के विकल्प की रेंज
आसान प्लान मैनेजमेंट
ट्रैवल लोन सिक्योर, ऐडवेंचर स्पोर्ट्स, क्रूज़ कवर, गोल्फ से संबंधित कवर जैसे कई अनोखे विकल्प
फिक्स्ड या इंडेम्निटी भुगतान, जैसे भी लागू हो
निश्चित क्लेम और ग्राहक सहायता सुविधा
वैश्विक सुरक्षा - 24 x 7 टोल फ्री सहायता के साथ विदेश में पूरी सुरक्षा
क्या कवर होगा
- ग्रुप ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस ऑल राउंड कवरेज देता है, जिसमें शामिल हैं:
बेस कवर: - मेडिकल खर्च
- यात्रा कैंसल होने और रुकने पर ट्रैवल इनकन्वीनियंस कवर
- ट्रैवल पर्सनल ऐक्सिडेंट
(पॉलिसी में प्रदान किए गए किसी अन्य लाभ की पात्रता के लिए इनमें से कम-से-कम एक लाभ लागू होना चाहिए और इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा चुना जाना चाहिए) - ज़रूरतों पर आधारित 51 ऑप्शनल कवर का टोटल पैकेज
क्या कवर नहीं होगा
- नशीली दवाओं, मादक पदार्थों के उपयोग, दुरुपयोग के कारण होने वाली बीमारी, जिसके लिए उपचार की आवश्यकता है
- किसी कानून के उल्लंघन से या इसके परिणामस्वरूप होने वाली कोई बीमारी या हॉस्पिटलाइज़ेशन
- बिना किसी इलाज के हॉस्पिटल में रहना
- किसी भी परमाणु ईंधन से रेडियोएक्टिविटी द्वारा आयोनाइजिंग रेडिएशन या कंटैमिनेशन के कारण होने वाली सभी बीमारियां/खर्चे
- प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विदेशी आक्रमण, युद्ध जैसी स्थिति आदि के कारण या उनसे उत्पन्न या उनसे संबंधित सभी खर्च
उपरोक्त लिस्ट केवल सांकेतिक है और संपूर्ण नहीं है
नियोक्ता
कर्मचारी समूह: भारत में कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड नियोक्ता द्वारा नामांकित कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए कवर
गैर नियोक्ता
कर्मचारी समूह: जिनके सदस्यों में इंश्योरेंस के अलावा अन्य समानता है
प्रवेश के समय आयु
विदेशों के लिए न्यूनतम 0 दिन, अधिकतम – 95 वर्ष
पॉलिसी के प्रकार
सिंगल ट्रिप/मल्टी ट्रिप (वार्षिक) आधार
मल्टी ट्रिप बेसिस के तहत हर यात्रा के लिए - दिनों की संख्या इस प्रकार चुनी जा सकती है: 30/45/60/90 दिन
न्यूनतम ग्रुप साइज़
7 मेंबर
कवर का प्रकार
इंडिविजुअल और मल्टी-इंडिविजुअल
पॉलिसी अवधि
1 वर्ष
प्रीमियम
मासिक/त्रैमासिक/अर्ध-वार्षिक/वार्षिक भुगतान
रिन्यूअल
लाइफटाइम, बशर्ते कि इंश्योर्ड व्यक्ति तब भी ग्रुप से जुड़ा हुआ हो
कवर किए गए संबंध
पति/पत्नी, आश्रित माता-पिता, बेटा, बेटी, भाई और बहन, दादा-दादी, पोते-पोती, सास-ससुर, दामाद, बहू, चाचा, चाची, भतीजी और भतीजा आदि.
कवरेज का क्षेत्र
• विश्व भर में
• US और कनाडा को छोड़कर दुनियाभर में
• एशिया प्रशांत
• US और कनाडा को छोड़कर शेंगन
• US और कनाडा सहित शेंगन
• MDV (मरहबा दुबई वीज़ा)
सम इंश्योर्ड
कवर के अनुसार अलग-अलग होता है
कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं?
क्लेम की सूचना देते समय कौन से विवरण दिए जाने चाहिए?
क्लेम की सूचना देते समय कंपनी को निम्नलिखित विवरण प्रदान किए जाने चाहिए: पॉलिसी नंबर, पॉलिसी का नाम, इंश्योर्ड व्यक्ति का नाम, जिसके संबंध में क्लेम दर्ज किया जा रहा है. बीमारी/चोट का प्रकार. इलाज करने वाले मेडिकल प्रैक्टिशनर और हॉस्पिटल का नाम व पता. भर्ती होने की तारीख और हमारे द्वारा मांगी गई कोई अन्य जानकारी.