स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों (PWD), HIV/AIDS से पीड़ित व्यक्तियों और मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों को कवर करने के लिए बनाई गई है
सम इंश्योर्ड: ₹5 लाख तक
स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों (PWD), HIV/AIDS से पीड़ित व्यक्तियों और मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों को कवर करने के लिए बनाई गई है
इनके लिए बेस्ट हैः
इंडिविजुअल
मुख्य लाभ
लॉन्च की तारीख: 14-04-2023
सिक्योरहेल्थ, मणिपाल सिग्ना
स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों (PWD), HIV/AIDS से पीड़ित व्यक्तियों और मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों को कवर करने के लिए बनाई गई है
सम इंश्योर्ड
4लाख- 5लाख
सम इंश्योर्ड
4 लाख
प्रति वर्ष प्रीमियम
18,472* टैक्स सहित
*प्रीमियम वैल्यू नीचे दिए गए प्रोफाइल पर आधारित है: लिंग - पुरुष, आयु – 18 वर्ष, नॉन-स्मोकिंग, HIV/ एड्स नहीं है, डिसेबिलिटी पहले से ही है
**किसी अन्य सम इंश्योर्ड का लाभ उठाने या नियम एवं शर्तों/लाभों को समझने के लिए, कृपया मणिपाल सिग्ना ब्रांच ऑफिस में ग्राहक सेवा/सेल्स प्रतिनिधि से संपर्क करें.
प्रपोजल अंडरराइटिंग रिव्यू के अधीन हो सकता है.
इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन कमरे, ICU, नर्सिंग का चार्ज, डॉक्टर, सर्जन की फीस, ऑपरेशन थिएटर का चार्ज और अन्य मेडिकल खर्चों के देखभाल के लिए। कमरे का किराया प्रति दिन SI के 1% तक कवर किया जाता है। ICU/ICCU का चार्ज प्रति दिन SI के 2% तक कवर किया जाता है.
हॉस्पिटलाइज़ेशन की तिथि से 30 दिन पहले तक के मेडिकल खर्चों को कवर करने के लिए प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन.
पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन के तहत हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद 60 दिनों तक के मेडिकल खर्चों को कवर किया जाता है.
आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी जैसे नॉन-एलोपैथिक उपचारों के लिए सम इंश्योर्ड के 100% तक आयुष कवर.
डे केयर ट्रीटमेंट अगर आपके ट्रीटमेंट या सर्जरी में 24 घंटे से कम समय के हॉस्पिटलाइज़ेशन की जरूरत होती है, तो मेडिकल खर्चों का भुगतान करता है.
रोड एम्बुलेंस कवर ट्रीटमेंट के तहत हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस सेवाओं पर प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन ₹2000 तक के खर्च को रीइम्बर्स किया जाता है.
मोतियाबिंद का इलाज अगर आप मोतियाबिंद के लिए इलाज या सर्जरी करवाते हैं, तो प्रत्येक आंख के लिए ₹40,000 तक के मेडिकल खर्चों का भुगतान करता है.
आधुनिक ट्रीटमेंट अगर आप पॉलिसी के नियम और शर्तों में सूचीबद्ध किसी तकनीकी रूप से उन्नत ट्रीटमेंट या सर्जरी कराते हैं, तो सम इंश्योर्ड के 50% तक के मेडिकल खर्चों को कवर किया जाता है.
20% का को-पे सभी क्लेम पर लागू है.
क्या कवर होगा
- इनपेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन
- डे केयर
- प्री और पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन
- रोड एंबुलेंस
- आयुष उपचार
- मोतियाबिंद का इलाज
- मॉडर्न और एडवांस्ड ट्रीटमेंट
- बीमारी/चोट, जिसमें डेंटल ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है
क्या कवर नहीं होगा
- किसी भी कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली बीमारी
- खतरनाक या साहसिक खेल में भाग लेना
- न्यूक्लियर फ्यूल या रेडिएशन से दूषित होना
- अप्रमाणित उपचार, नशा करना
- विदेशी आक्रमण या गृह युद्ध
उपरोक्त लिस्ट केवल सांकेतिक है और संपूर्ण नहीं है. पात्रता, कवरेज, लाभ, नियम, शर्तें और अपवाद के बारे में पूरी जानकारी के लिए कृपया देखें पॉलिसी की शब्दावली और प्रॉस्पेक्टस
न्यूनतम प्रवेश आयु
18 वर्ष (वयस्कों के लिए), नवजात (0 दिन) (बच्चों के लिए)
अधिकतम प्रवेश आयु
65 वर्ष (वयस्कों के लिए), 17 वर्ष (आश्रित बच्चों के लिए)
कवर का प्रकार
इंडिविजुअल
पॉलिसी अवधि
1 वर्ष
कवर किए जाने वाले संबंध
इंडिविजुअल पॉलिसी : स्वयं, जीवनसाथी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन, सास-ससुर, दादा-दादी और पोते-पोतियां, दामाद और बहू, भाभी, जीजा, चाचा, चाची, भतीजे और भतीजी
प्रीमियम भुगतान मोड
वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक
पात्रता मानदंड
सभी दिव्यांग व्यक्ति, जो दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत निर्दिष्ट दिव्यांगता के तहत परिभाषित दिव्यांगताओं में से कम से कम एक दिव्यांगता से ग्रस्त हैं, उनके पास वैध विकलांगता प्रमाण पत्र है या/और ह्यूमन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस और एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम (रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 2017 के तहत परिभाषित HIV/AIDS से पीड़ित व्यक्ति इस प्रोडक्ट में नामांकन के लिए पात्र हैं.